यह टिप्स विद्यार्थियों के लिए है।
कॉलेज के दिनों में एकबार मैं किराये पर कमरा ढूँढ़ रहा था। एक जगह एक कमरा पसंद आ गई। एक बूढ़ी आंटी उसकी मालकिन थी। उनसे जब किराया का बात करने गया तो उन्होंने पूछा कि बेटा अकेले रहोगे या दो, तीन एकट्ठे रहोगे? मैनें कहा कि मैं तो हमेशा मेरे एक दोस्त हैं उसके साथ ही रहता हूँ। फिर मैंने पूछा कि आंटी कोई परेशानी है क्या, साथ में रहने से? फिर उन्होंने समझाया कि वे कमरा सिर्फ पढ़नेवालों को ही देती है। पढ़ने वाले हमेशा अकेला रहा करते हैं। उन्होंने फिर कहा एक में पढ़ाई, दो मं गपशप और तीन में लड़ाई। मतलब अगर अकेले रहोगे तो पढ़ोगे। दोस्त के साथ रहोगे तो ज्यादतर गपशप होगा और तीन इकट्ठे रहोगे तो कारण—अकारण लड़ाई या मनमुटाव होता रहेगा। इसलिए अकेले रहो । तबसे मैं ग्रुप स्डी से भी दूर हो गया। वहाँ कई मामलों में ज्यादातर गपशप होता है। पढ़ाई अकेले भी या अकेले ही हो सकता है।