तृतीय अध्याय नीति :3-2
लक्षणों से आचरण का पता चलता है
चाणक्य नीति के तृतीय अध्याय के दूसरी नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आचरण से व्यक्ति के कुल का पता चलता है यानि उच्च वंश का व्यक्ति शालीन, शांत एवं अच्छे स्वभाव वाला होगा। नीच वंश का व्यक्ति उद्धत, बातूनी और मान—मर्यादा का ख्याल न रखनेवाला होगा। बोली से व्यक्ति के देश का पता चलता है। आदर सत्कार से प्रेम एवं शरीर को देखकर व्यक्ति के भोजन का पता चलता है।