चतुर्थ अध्याय नीति : 13
आदर्श पत्नी
चाणक्य नीति के चतुर्थ अघ्याय के तेरहवीं नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आदर्श पत्नी वही है जो मन, वचन तथा कर्म से पवित्र हो, कुशल गृहिणी हो, जो पतिव्रता हो, जो अपने पति से सच्चा प्रेम करती हो और पति से हमेशा सत्य बोले वही स्त्री पत्नी कहलाने के लायक है। जिस स्त्री में ये गुण नहीं होते हैं, उसे पत्नी नहीं कहा जा सकता है।