चतुर्थ अध्याय नीति : 19-20
माता—पिता के विभिन्न रूप
चाणक्य नीति के चतुर्थ अघ्याय के उन्नीसवीं नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि संस्कार के अनुसार पाँच प्रकार के पिता होते हैं— जन्म देनेवाला, उपनयन संस्कार करनेवाला, विद्या देनेवाला, अन्नदाता तथा भय से रक्षा करनेवाला।
वहीं आचार्य चाणक्य बीसवे नीति में कहते हें कि माता भी पाँच प्रकार की होती है— अपने देश की राजा की पत्नी, गुरू की पत्नी, मित्र की पत्नी, पत्नी की माँ एवं अपनी माँ।