पंचम अध्याय नीति : 6
इनमें द्वेष भावना होती है
चाणक्य नीति के पंचम अघ्याय के छठी नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मूर्ख व्यक्ति पंडित को देखकर जलता है। निर्धन-गरीब व्यक्ति धनवानों को देखकर जलता है यानि द्वेष करता है। वैश्याएँ अच्छे घरों के बहू—बेटियों से जलती है। विधवाएँ सुहागिनों से जलती है। यह प्रकृति का नियम है।