पंचम अध्याय नीति : 11
नष्ट करने वाला
चाणक्य नीति के पंचम अघ्याय के ग्यारहवें नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि दान दरिद्रता को नष्ट कर देता है। सदाचार से व्यक्ति के दुख नष्ट हो जाते हैं। बुद्धि अज्ञान को नष्ट कर देता है और भावना से भय का नाश हो जाता है।