पंचम अध्याय नीति : 7
नष्ट होने के कारण
चाणक्य नीति के पंचम अघ्याय के सातवी नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं किआलस्य से विद्या नष्ट होती है। दूसरे के हाथ में जाने से धन नष्ट हो जाता है। कम बीज डालने से खेती नष्ट हो जाती है। बिना सेनापति वाली सेना नष्ट हो जाती है।