पंचम अध्याय नीति : 21
इन्हें धूर्त समझें
चाणक्य नीति के पंचम अघ्याय के इक्कीसवीं नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि पुरूषों में नाई धूर्त होता है। पक्षियों में कौआ धूर्त होता है। पशुओं में सियार को एवं नारियों में मालिन को धूर्त समझा जाता है। इससे हमेशा सावधान रहना चाहिए।