सप्तम अध्याय नीति : 20
देह में आत्मा देखें
चाणक्य नीति के सप्तम अघ्याय के बीसवीं नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि फूल में सुगंध होता है। तिलों में तेल होता है, लकड़ी में आग, दूध में मक्खन तथा गन्ने में मिठास ये सारे गुण पूरी वस्तु में होते हैं न कि किसी एक जगह पर। इसी प्रकार परमात्मा भी मनुष्य के सारे शरीर में रहता है। केवल ज्ञानी पुरूष ही इसे पहचान सकता है।