नवम अध्याय नीति :7
इन्हें जगाएं नहीं
चाणक्य नीति के नवम अघ्याय के सातवीं नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि यदि सांप, राजा, शेर, बर्र (ततैया), बच्चा, किसी दूसरे व्यक्ति का कुत्ता तथा मूर्ख — ये सात सोए हुए हों, तो सोए रहने दें। इन्हें जगाना नहीं चाहिए।