नवम अध्याय नीति : 6
इन्हें सोने न दें
चाणक्य नीति के नवम अघ्याय के छठी नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि विद्यार्थी को,नौकर को, रास्ते में सोये हुए राहगीर को, भूखे व्यक्ति को, किसी बात से अत्यंत डरे हुए व्यक्ति को, किसी गोदाम आदि के चौकीदार को तथा द्वारपाल को सोने नहीं देना चाहिए। यदि ये सोये हुए हों तो इन्हें जगा देना चाहिए।