नवम अध्याय नीति : 11
महापुरूषों को जीवन
चाणक्य नीति के नवम अघ्याय के ग्यारहवी नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि महापुरूषों या विद्वानों का प्रात:काल जुए की प्रसंग यानि महाभारत की कथा में बीतता है, दोपहर का समय स्त्री—प्रसंग यानि रामायण की कथा में बीतता है, रात्रि में उनका समय चोर प्रसंग यानि कृष्ण कथा में बीतता है। यही महान पुरूषों की जीवनचर्या होती है। मतलब महापुरूष दिन—रात ज्ञान प्राप्त करने में लगे रहते हैं।