नवम अध्याय नीति : 12
सौंदर्य की हानि
चाणक्य नीति के नवम अघ्याय के बारहवी नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अपने हाथ से बनायी माला नहीं पहननी चाहिए, अपने हाथ से घिसा हुआ चंदन अपने शरीर नहीं नही लगाना चाहिए। ऐसा करने पर व्यक्ति की सुंदरता घट जाती है। अपने हाथ से लिखे मंत्र या पुस्तक से पूजा नहीं करनी चाहिए, ऐसा करने पर पूजा का फल नहीं मिलता है और हानि होती है।