एकादश अध्याय नीति : 14
बिलौटा
चाणक्य नीति के एकादश अघ्याय के चौदहवी नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि दूसरे का काम बिगाड़नेवाला, घमंडी स्वभाववाला, अपना ही स्वार्थ देखनेवाला, दूसरों से जलनेवाला, छल—कपट, झूठ—फरेब का सहारा लेनेवाला, मुंह के सामने बड़ा ही मीठा बोलनेवाला किंतु मन में मैल रखनेवाला ब्राह्मण को बिल्ला—बिलौटा कहा जाता है।