एकादश अध्याय नीति : 10
विद्यार्थियों के लिए वर्जित
चाणक्य नीति के एकादश अघ्याय के दसवी नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि स्त्री सहवास, क्रोध करना, लोभ करना, स्वाद के लिए भोजन करना, श्रृंगार करना, मेला—तमाशा देखना, अधिक सोना तथा किसी की भी अधिक सेवा करना विद्या प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी को ये आठ काम छोड़ देना चाहिए।