एकादश अध्याय नीति : 13
वैश्य
चाणक्य नीति के एकादश अघ्याय के तेरहवी नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सभी सांसारिक काम करनेवाला, पशु पालनेवाला, व्यापार करनेवाला, खेती करनेवाला ब्राह्मण भी वैश्य की कहलायेगा। वैसे इन कामों को करनेवाला व्यक्ति चाहे कोई भी हो उसे वैश्य ही कहा जाता है।