एकादश अध्याय नीति : 4
समय
चाणक्य नीति के एकादश अघ्याय के चौथी नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कलियुग के दस हजार वर्ष पूरे हो जाने पर भगवान विष्णु पृथ्वी को छोड़कर अपने लोक चले जाते हैं। पाँच हजार वर्ष पूरे होने पर गंगा नदी का जल सूख जाता है। केवल अढ़ाई हजार वर्ष पूरे होने पर ग्रामदेवता इस पृथ्वी को छोड़ देते हैं।