द्वादश अध्याय नीति : 12
दुष्ट दुष्ट ही है
चाणक्य नीति के द्वादश अघ्याय के बारहवी नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि उम्र का दुष्टता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। दुष्ट चाहे बूढ़ा हो जाए, सदा दुष्ट ही रहता है। इन्द्रवारूण का फल चाहे कच्चा हो या पका हुआ उसमें मीठापन नहीं आता। सदा कड़वा ही रहता है। अत: बूढ़ा हो जाने पर भी दुष्ट का विश्वास नहीं करना चाहिए।