द्वादश अध्याय नीति : 11
रिश्तेदारों के छ: गुण
चाणक्य नीति के द्वादश अघ्याय के ग्यारहवी नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सच्चाई व्यक्ति के मां के समान है, ज्ञान पिता के समान, धर्म भाई के समान, दया करना, मित्र के समान, शांति पत्नी के समान और क्षमा करना पुत्र के समान है। ये छ: गुण ही व्यक्ति के सच्चे रिश्तेदार होते हैं।