चतुर्दश अध्याय नीति : 19
इनका संग्रह करना चाहिए
चाणक्य नीति के चतुर्दश अघ्याय के उन्नीसवी नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मनुष्य को अपने जीवन में अधिक—से अधिक धर्म के काम करने चाहिए, धन कमाना चाहिए, गुरूजनों से अच्छी सीख लेनी चाहिए और दवाइयां आदि का भी संग्रह करना चाहिए। तभी वह सुख से जिंदगी जी सकता है।