पंचदश अध्याय नीति : 4
लक्ष्मी कहां नहीं ठहरती
चाणक्य नीति के पंचदश अघ्याय के चौथी नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि लक्ष्मी चंचल होती है। गंदे वस्त्र पहननेवाले, गंदे दांतोवाले, अधिक भोजन करनेवाले, कठोर शब्द बोलनेवाले, सूर्योदय से सूर्यास्त होने तक सोये रहनेवाले व्यक्ति को लक्ष्मी त्याग देती है। चाहे वह व्यक्ति साक्षात भगवान विष्णु ही क्यों न हो।