सप्तदश अध्याय नीति : 5
विडंबना
चाणक्य नीति के सप्तदश अघ्याय के पाँचवी नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि रत्नों की खान समुद्र शंख का पिता है। धन की देवी लक्ष्मी उसकी सगी बहन है। इतना सब होने के बाद भी यदि शंख भीख मांगता है तो इसे उसके भाग्य की विडंबना ही कहा जायेगा।