आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झाँकी हिंदुस्तान की इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की वंदे मातरम ... उत्तर में रखवाली करता पर्वतराज विराट है दक्षिण में चरणों को धोता सागर का सम्राट है जमुना जी के तट…
Category: देशभक्ति गीत
इन्साफ़ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के
इन्साफ़ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के ये देश है तुम्हारा, नेता तुम्हीं हो कल के दुनिया के रंज सहना और कुछ न मुँह से कहना सच्चाइयों के बल पे आगे को बढ़ते रहना रख दोगे एक दिन तुम…
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल आँधी में भी जलती रही गाँधी तेरी मशाल साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल दे दी ... धरती पे लड़ी तूने अजब ढंग की…
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा ।
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा । हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिसतां हमारा ।। गुरबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में । समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा ।। सारे... परबत वो सबसे ऊँचा,…
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झण्डा ऊँचा रहे हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा-2 झण्डा ऊँचा रहे हमारा सदा शक्ति बरसानेवाला प्रेम सुधा सरसानेवाला वीरों को हर्षानेवाला मार्तभूमि का तन-मन सारा -२ झण्डा ऊँचा ... स्वतन्त्रता के भीषण रण में रख (लख?) कर जोश बढ़े क्षण…
हिंद देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा,
हिंद देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा, ऊँचा सदा रहेगा झंडा ,ऊँचा सदा रहेगा !! शान हमारी यह झंडा है यह अरमान हमारा , यह बालपौरूश है सदियों का ,यह बलिदान हमारा, जहाँ जहाँ यह जाए झंडा यह संदेश…