सप्तम अध्याय नीति : 12
जीवन का सिद्धांत
चाणक्य नीति के सप्तम अघ्याय के बारहवीं नीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को अधिक सीधा यानि भोला—भाला नहीं होना चाहिए। अधिक सीधा व्यक्ति को सभी मूर्ख बनाने की कोशिश करते हैं। उसका जीना तक दूभर कर देते हैं। यह प्रकृति का ही नियम हैं बन में जो पेड़ सीधा होता है उसे काट लिया जाता है, जबकि टेढ़े—मेढ़े पेड़ खड़े रहते हैं।