नमस्कार
मैं संजय कुमार निषाद आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। अगर आपका विचार आम लोगों के विचार से मेल खाती है तो निश्चय ही आप उन करोड़ों आम लोगों के भीड़ का एक हिस्सा हैं, जो पीढ़ियों से रोटी, कपड़ा और मकान के लिए मेहनत करते आ रहे हैं। अगर आपकी स्थिति थोड़ी सी बेहतर हैं तो आप अपने आपको मध्यम वर्ग का हिस्सा मानते होगें, और आपके सामने रोटी, कपड़ा और मकान के साथ—साथ एक और चुनौती भी होगी, जिसे स्वास्थ्य कहते हैं। रोटी, कपड़ा, मकान और स्वास्थ्य के इस चक्रव्युह से अगर आप निकलना चाहते हैं, तो यह आसान तो नहीं है, पर असंभव भी नहीं है। इस चक्रव्युह से बाहर निकल सकते हैं, आहार (Food) और विचार (Thought) को बदलकर एवं इसपर कठोरता से अमलकर। तो आईये हम सब मिलकर, स्वस्थ मिजाज एवं स्वस्थ समाज बनाने का प्रयास करते हैं।
Blogging मेरा शौक है। मेरा प्रयास है कि समाज के सभी वर्गों, विद्यार्थियों, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराउँ। आपका सुझाव एवं सहायता अपेक्षित है।
धन्यवाद।